
किसान विरोधी बिल के खिलाफ किया प्रदर्शन मुलताई
किसान संघर्ष समिति द्वारा मुलताई में भी किसान विरोधी बिल के खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
मुलताई कृषि उपज मंडी रही बंद
मुलतापी समाचार
मूलताई। किसान विरोधी बिल को सरकार को वापस भेजने तथा सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार कर किसान हित में बिल रद्द करने हेतु प्रेरित करने आज मुलताई तहसील में किसान संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देेेेने से पहले गुस्साए किसानों में मुलताई बस स्टेंड पर किसानों ने प्रदर्शन किया सरकार के खिलाफ नारे लगाये। केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन में बताया गया है कि ढाई सौ किसान संगठनों के मंच अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की अपील पर 25 सितंबर को पूरे देश में किसान विरोधी भी लोग को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों द्वारा देशभर में प्रतिरोध दर्ज किया जा रहा है किसान संघर्ष समिति द्वारा मुलताई में भी किसान विरोधी बिल्कुल खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख बात किसानों ने आवश्यक वस्तु कानून 1925 में संशोधन बिल मंडी समिति एपीएमसी कानून कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार संवर्धन व सुविधा देने का खेती मूल्य आश्वासन पर बंदोबस्ती और सुरक्षा समझौता कृषि सेवा बिल 2020 एवं एक प्रस्तावित नया संशोधित बिजली बिल 2020 लाकर तहसील क्षेत्र को कारपोरेट के हवाले कर दिया है तथा आजादी के बाद किए गए भूमि सुधारों को खत्म करने का रास्ता प्रशस्त कर दिया है।
- भाजपा ने ओबीसी का शोषण कर महापाप किया- सुखदेव पांसे
- ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तरूण कालभोर ने 125 ग्रामों में नियुक्त किए ग्राम अध्यक्ष
- नगरीय निकायों के 2 चरणों में ईवव्हीएम और पंचायतों के 3 चरणों में मतपत्र से होंगे चुनाव
- राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ, जीईएनसी एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर पुरानी पेंशन की बहाली के लिये सौपा ज्ञापन
- भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मुलताई में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर किया नर्सों का सम्मान