मुलताई। सेक्टर -खेडीकोर्ट के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से की गई और सभी केंद्रों में 0-5 वर्ष के बच्चों सघन वजन , लंबाई , उंचाई गर्भवती महिला का वजन उंचाई , पोषण परामर्श, स्वच्छता हाथ धुलाई के छः चरण , सुपोषण कुंजी एवं टेक अवे के माध्यम से जीवन चक्र के 1000 दिवस , एनीमिया , एएनसी चेक अप , टीकाकरण , ग्रोथ मानिटरिग , सुक्ष्म पोषक तत्त्व किशोरी शिक्षा सही उम्र में शादी , सेनेटरी पेढ का उपयोग , वृक्षारोपण , एवं नवविवाहित दंपति को भी पोषण माह में सम्मिलित कर पोषण परामर्श , एवं

केन्द्र में पोषण के मटके का उदेश्य क्या हे और उसका उपयोग कौन से हितग्राहियों के लिए किया जायेगा के बारे में श्रीमती प्रमिला माकोडे परियोजना अधिकारी , पर्यवेक्षक सुश्री एस. गलफट द्वारा समस्त केन्द्रो पर पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन कर भ्रमण के दौरान दी गई
सेक्टर – खेडीकोर्ट , परियोजना – मुलताई
