बैतूल। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार व बाजरा) का उपार्जन किया जाना है। इन फसलों के उपार्जन के लिए इस वर्ष समस्त इच्छुक कृषकों के नवीन पंजीयन 15 अक्टूबर तक किए जा रहे हैं। जिले के कृषक एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, ई-उपार्जन कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर/लोक सेवा केंद्र एवं निर्धारित प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं में पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन हेतु जिले में समिति स्तर पर 15 पंजीयन केंद्र बनाए गए है। इनमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बैतूल, पापुलर विपणन संस्था बैतूल, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शाहपुर, भौंरा, घोड़ाडोंगरी, रानीपुर एवं सीताकामथ, सारनी, चोपना, पाढर, रतनपुर, चिल्लौर, मुलताई, दुनावा, सेवा सहकारी समिति चोपना एवं महतपुर शामिल हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानों से पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर के पहले अपनी उपज का अनिवार्य रूप से पंजीयन करवाने की अपेक्षा की है।
NEWS EDITOR
RAHUL SARODE