कालापीपल बेहरावल अधिकमास के दौरान महिलाओं ने प्रतिदिन अल सुबह मंदिरों में पहुंचकर पूजा-पाठ कर भगवान की आरती में सम्मिलित होकर देव दर्शन किए शुक्रवार को अधिकमास के अंतिम दिन अमावस्या पर महिलाओं ने देहरी घाट पर गांव में तलाब या जलाशय में दीपदान किया इस अवसर पर महिलाओं ने निमवाल मंदिर पर पं.बाबूलाल दुबे के मंत्र उच्चारण के साथ हवन-पूजन किया इसके पश्चात भजन-कीर्तन के साथ महिलाओं ने गांव के डोलनाथ मंदिर दुर्गा मंदिर शनि मंदिर हिरामन महराज, गणेश मंदिर रामदेव मंदिर संकटमोचन हनुमान मंदिर राधा-कृष्ण मंदिर अम्बा माता मंदिर बड़ा मंदिर खेड़ापति हनुमान मंदिर गायत्री मंदिर शिव मंदिर सहित देव स्थानों पर दीपक अगरबत्ती लगाकर पान प्रसाद चढ़ाया गया…
