मुलतापी समाचार

मुलताई । प्रभात पटटन वि.ख.के ग्राम गरव्हा मे गायत्री परिवार बैतुल के मार्गदर्शन मे बच्चो को अध्यात्म से जोडने और आत्मविश्वास बढाने हेतू बच्चो को सुसंस्कारित करने हेतु बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का सुभारंभ ब्लॉक के गायत्री परिवार के सभी वरिष्ठ अतिथियो की उपस्थिति मे मा गायत्री देवी के छाया चित्र समीप दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान गायत्री परिवार के हिवरखेड से श्री सुभाष कुम्भारे , वायगाव से श्री श्रावण धोटे , और गरव्हा से सहादेव बर्डे ( शिक्षक) पंजाबराव बर्डे ( शिक्षक ) भोजराज जी पटेल श्री भोपते जी( शिक्षक ) ने कार्यक्रम मे शामिल होकर कार्यक्रम का सुभारंभ किया । कार्यक्रम मे बच्चो के हौसले बुलंद करने व उन्हे संस्कारित बनाने के उद्देश्य से संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुभाष कुम्भारे ने करते हुए सभी बच्चो को संस्कार शाला मे होने वाले क्रियाकलाओ जैसे ( योग, प्राणायाम, ध्यान, रोचक कहानीया, मंच संचालन, शिक्षाप्रद प्रेरणादायी जानकारीया,)और फायदे बताये। श्री श्रावण धोटे ने बाल संस्कार शाला वायगाव साईखेडा और सहनगाव बघोडा मे चल रही गतिविधियो की विस्तृत जानकारी दी ।
बाल संस्कार शाला गरव्हा के शिक्षक श्री बर्डे ने सभी बच्चो को प्रति रविवार संस्कार शाला मे आने की अपील की और उन्हे आश्वासन दिया कि उन्हे संस्कारित बनाने के उद्देश्य से संस्कार शाला चालु की गई है कार्यक्रम मे दर्जनो बालक बालिकाओ ने बढ चढ कर भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया ।