
मुलतापी समाचार
भोपाल। राष्ट्रीय अटल सेना के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील तिवारी ने स्वामी डॉ आशुतोष ब्रम्हचारी का समर्थन करते हुए कांग्रेस सरकार में राज्यमंत्री कम्प्यूटर बाबा की कारनामों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की मांग की, स्वामी डॉ आशुतोष ब्रम्हचारी द्वारा अवैध उत्खनन मामले का विरोध किये जाने पर नाराज़गी जताते हुए आशुतोष बाबा पर गोलियां चलवा दी जिसका जिक़्र थाना प्रभारी से लेकर गृह मंत्री और मुख्यमंत्री जी तक अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है,और कम्प्यूटर बाबा की गिरफ्तारी की मांग की है आज भोपाल के मनसा पूरण हनुमानजी मंदिर इंद्रपुरी एरिगेशन पर मौन धारण करते हुए जल्द कार्यवाही की मॉग की है, और कार्यकर्ताओं द्वारा भी मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश में मौन प्रदर्शन निरन्तर चलता रहेगा , जिसमें पर प्रमुख रूप से ,धर्मेंद्र तिवारी , लक्ष्मी नारायण यादव, विनोद रघुवंशी,प्रेम नारायण यादव, विनोद धाकड़ आदि समाजसेवी शामिल हुए।