
मुलतापी समाचार
ग्राम पंचायत हीरापुर में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी दानिश अहमद खान ,सरपंच श्रीमती रुकमणी यूइके ,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजयपाल एवं भाजपा नेता विकास बोस ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया

इस दौरान दिव्यांग हितग्राही बाबुल राय को डिसेबिलिटी कार्ड प्रदाय किया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी दानिश अहमद खान ने उपस्थित ग्रामीणों को महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह केंद्र के संचालित होने से लोगो को काफी राहत मिलेगी ।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रभारी सचिव नारायण सिसोदिया, केंद्र संचालक विक्रम बोस, पंच निर्मल मजूमदार, श्रीमती प्रभाती, नेहरू परते , बलहरी विश्वास , केशव सरकार , नंदू साना , सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।