
बैतूल आठनेर आज अखिल_भारतीय_विद्यार्थी_परिषद_ इकाई_आठनेर_जिला बेतूल द्वारा शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया गया नगर मंत्री शीतल सूर्यवंशी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सौरभ आजाद ने बताया कि बैतूल_जिला आदिवासी बाहुल्य होने के कारण प्रवेश के अंतिम तिथि बढ़ाने एवं सीट वृद्धि होना चाहिए जिससे बचे हुए छात्र एडमिशन ले सके ज्ञापन सौंपने में नगर अध्यक्ष उमेश कुयटे, नगर उपाध्यक्ष प्रीतम जीतपुरे मीडिया प्रमुख ऋषि बामने आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे