
मुलतापी समाचार
घोड़ाडोंगरी |ग्राम पंचायत कोलगांव ब्लॉक घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल में महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिश्रीलाल परते, ग्राम पंचायत के सरपंच शिवदियाल उइके द्वारा किया गया जिसमें सचिव प्रह्लाद सराठे ब्लॉक इंचार्ज रितेष कुमार धाकड़ महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद्र कोलगाव के vle राजेंद्र यादव और अन्य सम्मानीय लोग उपस्थित रहे।

जिसमे ब्लॉक इंचार्ज द्वारा केंद्र से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गईं
ग्राम पंचायत भवन में संचालित इस महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का संचालन CSC VLE राजेंद्र यादव द्वारा किया जाएगा, इस केंद्र पर ग्रामीणों को महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र की सेवाएं प्राप्त होगी ब्लाक इंचार्ज रितेष कुमार धाकड ने बताया कि ग्रामीणों को इस केंद्र पर आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, खसरा, खतौनी की प्रमाणित नकल, पेन कार्ड, पासपोर्ट, आयुष्मान भारत कार्ड, टेलीमेडिसिन, पीएमजीडिशा, बैंकिंग एवं आधार सर्विस उचित दामों पर मिलेगी इसी के साथ ही CSC VLE द्वारा ग्राम पंचायत का डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य भी किया जाएगा ।
ग्राम कोलगांव के ग्रामीणों ने महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के प्रारंभ होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें छोटे.छोटे कामों के लिए शहर एवं तहसील जाना पड़ता था लेकिन अब गांव में ही उन्हें सभी सेवाएं मिलेगी तो उनका समय और पैसा दोनों ही बचेगा