
RPL (Recognition Prior to Learning) योजना के माध्यम से दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर को ACEC Computer Education Tikari Betul मे 80 से अधिक लोगो को निशुल्क प्रशिक्षण उपरांत Online Assessment किया गया | Computer केंद्र संचालक जितेन्द्र परिहार और राजहंस झरबड़े के बताया कि RPL केंद्र सरकार के SKILL INDIA कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं, जिसके अंतर्गत 20 से 40 वर्ष आयु के लोगो को Surveyor की प्रोफ़ाइल के अनुसार इस योजना मे प्रशिक्षण दिया गया और इसके उपरांत उनका दक्षता परीक्षण भी हुआ जिसमे सफल होने वाले उम्मेदवारों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा | इस योजना मे सम्मिलित उम्मीदवार अब किसी भी प्रकार के survey मे भाग लेकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकेगे |