प्रभातपट्टन ब्लाक में ग्राम शेरगढ़ के पास वर्धा नदी पर बने डैम की नहर ग्राम आष्टा तक पहुंचाने की मांग को लेकर मंगलवार को आष्टा के सैकड़ों किसानों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हरसिमरन प्रीत कौर को सौंपा। पूर्व जनपद सदस्य रोशन देशमुख,किसान गुलाब देशमुख, भोजराव देशमुख,भीमराव देशमुख, लक्ष्मण गायकवाड,विजय कुमार देशमुख, सहित बड़ी संख्या में आष्टा के किसान मंगलवार दोपहर में तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों के साथ महिलाओं की उपस्थिति रही। किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बताया ग्राम आष्टा पटवारी हल्का नंबर 103 में लगभग 1173 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। इन परिस्थितियों में किसान कृषि भूमि का उपयोग फसल उगाने में नहीं कर पा रहे हैं। वर्धा डैम का निर्माण होने के दौरान ग्राम आष्टा के किसानों को भी डैम का पानी फसलों की सिंचाई के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद बंधी थी। नहर के लिए सर्वे के दौरान ग्राम आष्टा का नाम भी सिंचाई सुविधा देने के लिए शामिल किया गया था। लेकिन षड्यंत्र पूर्वक ग्राम आष्टा के किसानों को वर्धा डैम से मिलने वाली सिंचाई सुविधा से वंचित कर दिया है। किसानों ने ग्राम आष्टा तक वर्धा डैम की नहर पहुंचाने की मांग ज्ञापन में की है।
13 जनवरी से धरना प्रदर्शन करने की घोषणा
किसानों ने ज्ञापन में बताया यदि 7 दिन में उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो 13 जनवरी से ग्राम आष्टा के किसान ग्राम पंचायत भवन के सामने धरना प्रदर्शन प्रारंभ करेंगे। 15 जनवरी तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी मांग पूरी नहीं होती है तो 18 जनवरी को ग्राम से गुजरने वाले मुलताई आठनेर मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी ज्ञापन में दी है।
ग्राम प्रधान, सचिव से राशि वसूली के लिए धारा 92 के तहत प्रकरण दर्ज
मुलताई तहसील की ग्राम पंचायत कान्हाखापा में निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड का घटिया निर्माण करने,चौपाल निर्माण कार्य और शौचालयों के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण दर्शा कर राशि डकार ने वाले तत्कालीन पंचायत सचिव दिनेश दाबड़े (वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत पोहर) को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। ग्राम पंचायत कान्हाखापा के ग्रामीणों ने पंचायत में घटिया सीमेंट रोडो का निर्माण करने, ग्राम कान्हाखापा और ग्राम सोनखेड़ी में चौपाल निर्माण का कार्य आधा अधूरा करने और हितग्राहियों के निवास पर बनाए गए शौचालयों का आधा अधूरा निर्माण कर सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा स्वीकृत राशि आहरित करने की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से की थी।
शिकायत पर सीईओ मनीष शेंडे ने दल गठित कर पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की जांच कराई। जांच में सीमेंट रोड का घटिया निर्माण कार्य होने की पुष्टि हुई। वही चौपाल निर्माण कार्य आधा अधूरा होने और 5 हितग्राहियों के घर शौचालयों का आधा अधूरा निर्माण काम होने के बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण बता कर फर्जी तरीके से स्वीकृत राशि आहरण करने का भी खुलासा जांच में हुआ था।
जांच दल ने ग्राम प्रधान( सरपंच) राधिका धोटे और तत्कालीन पंचायत सचिव दिनेश दाबडे द्वारा 4 लाख 20 हजार 200 रुपए की वित्तीय अनियमितता और गबन करने का उल्लेख करते हुए जांच प्रतिवेदन सीईओ को सौंपकर ग्राम प्रधान और सचिव से राशि वसूलने की अनुशंसा की थी। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर सीईओ श्रीशेंडे ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान और तत्कालीन सचिव से राशि वसूलने के लिए पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत प्रकरण दर्ज करने और सचिव दिनेश दाबड़े के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सीईओ के पत्र और जांच प्रतिवेदन के आधार पर पंचायत सचिव दिनेश दाबडे को कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने और वित्तीय अनियमितता किए जाने के चलते निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में दिनेश दाबड़े का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय मुलताई नियत किया गया है।
मुलताई । अधिकारियों से कहो कि सरकार बदल गयी है, किसानों को परेशान नही करे, अन्यथा वह अपना तबादले की तैयारी पहले से करके रखलें जिला पंचायत सदस्य राजा पंवार ने बिजली विभाग के अधिकारी को कहा ।
थाना साईं खेड़ा के ग्राम पंचायत बानूर् खापा में पिछले 4 दिनों से लाइट नहीं होने की की वजह से खेतों में फसलों पर पानी देने में हो रही है परेशानी को देखते हुए गांव के एक साथ 50 लोगों मैं मुलताई में बिजली विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दिया एवं जल्द से जल्द बिजली देने की अपील की राजा पवार के नेतृत्व में गांव के जनपद अध्यक्ष सोमराज सूर्यवंशी उपसरपंच मुन्नालाल पाटेकर भीम भीमराव महाजन नत्थू जी डोंगरे पंडरी , डोंगरे रामजी डोंगरे बलवत कोरस्ने लीलाधर पटेल दीना पटेल संतोष जी धोते एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे
मध्यप्रदेश शासन के कार्यालयों के लिए शासन द्वारा गोषित शासकीय अवकाश व ऐच्छिक अवकाश की जानकारी एवं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर शिक्षा सत्र 2020-21
शासकीय कैलेंडर (Govt. Calendar) – शासकीय अवकाश तथा ऐच्छिक अवकाश
जनवरी 2021
रवि
31
3
10
17
24
सोम
–
4
11
18
25
मंगल
–
5
12
19
26
बुध
–
6
13
20
27
गुरू
–
7
14
21
28
शुक्र
1
8
15
22
29
शनि
2
9
16
23
30
जनवरी 2021
शासकीय अवकाश – 26 गणतंत्र दिवस
ऐच्छिक अवकाश – 01 नववर्ष दिवस, 06 महर्षि गोकुलदास जी महाराज का जन्म दिन, 14 मकर संक्रांति / पोंगल, 20 गुरु गोविन्दसिंह जी का जन्म दिवस, 21 हेमु कालाणी का शहीदी दिवस,
फरवरी 2021
रवि
–
7
14
21
28
सोम
1
8
15
22
–
मंगल
2
9
16
23
–
बुध
3
10
17
24
–
गुरू
4
11
18
25
–
शुक्र
5
12
19
26
–
शनि
6
13
20
27
–
फरवरी 2021
शासकीय अवकाश – 27 संत रविदास जयंती
ऐच्छिक अवकाश – 16 बसंत पंचमी, 17 देव नारायण जयंती, 19 नर्मदा जयंती / छत्रपति शिवाजी जयंती, 24 शबरी जयंती / हजरत अली का जन्म दिवस, 26 स्वामी रामचरण जी महाराज का जन्म दिवस
मार्च 2021
रवि
–
7
14
21
28
सोम
1
8
15
22
29
मंगल
2
9
16
23
30
बुध
3
10
17
24
31
गुरू
4
11
18
25
–
शुक्र
5
12
19
26
–
शनि
6
13
20
27
–
मार्च 2021
शासकीय अवकाश – 11 महाशिवरात्रि, 29 होली
ऐच्छिक अवकाश – 08 महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म दिवस, 11 एकलव्य जयंती, 20 वीरांगना अवंतीबाई का बलिदान दिवस, 26 शब्-ए-बारात, 30 भाईदूज
अप्रैल 2021
रवि
–
4
11
18
25
सोम
–
5
12
19
26
मंगल
–
6
13
20
27
बुध
–
7
14
21
28
गुरू
1
8
15
22
29
शुक्र
2
9
16
23
30
शनि
3
10
17
24
–
अप्रैल 2021
शासकीय अवकाश – 02 गुड फ्रायडे, 13 गुड़ी पड़वा/चैती चाँद, 14 डॉ. अम्बेडकर जयन्ती/वैशाखी, 21 रामनवमी
ऐच्छिक अवकाश – 07 भक्त माता कर्मा जयंती, 13 विशु, 17 निषादराज जयंती, 26 हाटकेश्वर जयन्ती