
महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र VLE आकाश भटकरे ,ग्राम थपोड़ा तहसील भैंसदेही जिला बेतूल म.प्र. द्वारा किया प्रयास सफल हुआ और,एक जरूरत मंद को उसका हक मिला
मध्यप्रदेश के बैतूल ज़िले की जनपद पांचायत भैंसदेही की ग्राम पांचायत थपोड़ा में कुमारी पार्वती पांसे पुत्री रामकिशन पांसे ग्राम पांचायत थपोड़ा में ग्राम थपोड़ा के रहने वाली हैं, कुछ दिन पहले वो आयुष्मान कार्ड बनाने, ग्राम पांचायत थपोड़ा में संचालित महात्मा गाधी ग्राम सेवा केन्द्र में आई ,वह हार्ड कि समस्या से पीड़ित थी, महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के संचालक VLE आकाश भटकरे को पता चला कि वो आयुष्मान भारत योजना में पात्र है|

चुकि हितग्राही कुमारी पार्वती पांसे हार्ड कि समस्या से पीड़ित है जिसका इलाज और दवाइया काफ़ी महगी होती है, आर्थिक रूप से कमजोर होने, पर उन्हें आयुष्मान कार्ड कि बहुत जरूरत थी| इसलिए महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र VLE आकाश भटकरे द्वारा इसका पता जिला अस्पताल से करवाया तो पता चला कि आशा अस्पताल नागपुर में इस हार्ड कि बीमारी का इलाज हो सकता है| आशा अस्पताल नागपुर में जा कर VIE आकाश भटकरे द्वारा रिक्वेस्ट दिलाई जिससे पीडिता कि रिक्वेस्ट आ गई| आशा अस्पताल नागपुर में डॉक्टर ने कहा कि हार्ड का ओपरेशन होंगा, और बाइपास सर्जरी होंगी| जिसकी लागत एक लाख चालीस हजार रूपये होंगी| आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पीडिता को निशुल्क उपचार मिला | एव पीड़िता अस्पताल से स्वस्थ होकर घर वापास आ गई |