


शाजापुर कालापीपल –
कालापीपल के ग्राम अरनिया कलां से 3 किमी स्थित भोला डोंगरी मंदिर महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष यहाँ मेला लगता है जिसमें बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है जहां सभी तरह की बड़ी छोटी दुकानें झूला खिलौने मिठाइयों से मेला सजा होता है जहां आस पास के व्यापारी मेले में अपनी दुकानें लगाते हैं भोला डोंगरी मंदिर टेकरी में पहुंचने के लिए 60 सीढी चढ़ कर भक्त जन पहुंचते हैं श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर मे पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए उमड़े हुए है मन्दिर जहां भगवान शिवलिंग के दर्शन किया जाता है और भक्तों द्वारा जल चढाकर नारियल प्रसाद आदि चढाया जाता है…