
मुलतापी समाचार
बैतूल न्यूज़ झल्लार-
कोविड-19 की रोकथाम को लेकर इन दिनों पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। और कोरोना नियमों का पालन हो सके इसके लिए पुलिस सड़कों पर चालानी कार्रवाई कर रही है इसी के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा झल्लार के बीच चौराहे पर मोटरसाइकिल और बड़े वाहन और आवागमन वाले यात्रियों पर मास्क नहीं होने की कंडीशन में और हेलमेट नहीं होने की कंडीशन में चालन की कार्रवाई की जा रही थी ।
इस चालानी कार्रवाई के दौरान आज एक दुखद घटना सामने आई जोकि बस स्टैंड चौराहे पर एक ट्रक द्वारा तीन मासूमों को कुचल डाला जिसमें देवर, भाभी और बच्चे की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चौराहे पर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही थी जहां एक ट्रैक्टर खड़ा हुआ था, ट्रैक्टर के करवाई चालू थी और टैक्टर के साइड से मोटरसाइकिल पर सवार देवर नीलू उसकी भाभी रामकली और 11 महीने की बच्ची परी धीरे-धीरे पार हो रहे थे। अचानक बैतूल की ओर से परतवाड़ा की ओर जा रहे ट्रक ने तेज रफ्तार से आते हुए
मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें
मोटरसाइकिल पर सवार तीन की दर्दनाक मौत हो गई । ट्रक मौके से तीन कुचल कर भाग खड़ा हुआ । पुलिस इस ट्रक का पीछा करती रही तेज रफ्तार के कारण आगे जाकर सागवान गांव के समीप पलट गया जिसमें ड्राइवर और क्लीनर निकलकर भागने लगे ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि एक भागने में सफल हो गया । मौके पर झल्लार पुलिस द्वारा मृतको को पोस्टमार्टम के लिए जाया गया।झल्लार चौराहे पर पुलिस की चालानी कार्रवाई चल रही थी इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन मासूमों को बेदर्दी से कुचल दिया, इस दर्दनाक घटना में 3 मासूमों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आगे जाकर ट्रक सागवान गांव के पास पलट गया ट्रक में सवार ड्राइवर ,क्लीनर में से एक व्यक्ति को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।
इनका कहना
कोविड-19 के चलते चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी हो सकता है चालानी कार्रवाई से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने, तेज रफ्तार के चलते मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी हो पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।