
मुलतापी समाचार
गुना-
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा आम नागरिकों को कोरोना से बचाने के लिए सभी एहतियातन उपाय किए जा रहे हैं ।सभी नगरी क्षेत्रों में रात्रि 8:00 बजे से बाजार बंद करने के स्टैंडिंग आदेश है।
इस दौरान गुना के एक व्यापारी को प्रतिष्ठान बंद ना कर हेकड़ी दिखाना उस समय महंगा पड़ गया जब प्रशासन की टीम ने 8:40 पर उनका प्रतिष्ठान सील कर दिया। लक्ष्मी गंज स्थित गल्ला व्यापारी मनीष ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिष्ठान रात्रि 8:40 बजे संचालित था वह किसानों का मजमा लगाए हुए थे ।
जब डिप्टी कलेक्टर सुश्री सोनम जैन व एसडीएम अंकिता जैन ने पुलिस ब करने की समझाइश दी तो व्यापारी ने बात को अनसुना कर दिया और बहस करने लगे ।एसडीएम द्वारा पुलिस व नगर पालिका की मदद से दुकान को सील कर दिया ।
कलेक्टर के सख्त निर्देश है कि आमजन को कोरोना से बचाने मैं कोई शिथिलता नहीं बरती जाए। जो भी व्यक्ति आदेश का पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।