
बैतूल- लोनारी कुनबी समाज सेवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष और कर्मठ समाजसेवीयों में गिने जाने वाले ग्राम करजगाँव की माटी के लाल श्री अवनीश पाटनकर का बीती रात 12:30 बजे के करीब भोपाल के चिरायु अस्पताल में निधन हो गया। जैसे ही श्री अवनीश पाटनकर के निधन का समाचार प्राप्त हुआ कुनबी समाज सहित जिलें में भी शोक की लहर व्याप्त हो गई। कोरोना काल के चलते श्री अवनीश पाटनकर जी के चाहने वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही पूर्व मंत्री और वर्तमान मुलताई विधायक श्री सुखदेव पांसे ने भी नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से शोक प्रकट किया है।

वे समाज के सच्चे व कर्मठ सेवक थे, उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी, उनके निधन पर मुलतापी समाचार भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हैं कि दिवंगत आत्मा को सदगति मिले।

प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल 9584390839