
मुलतापी समाचार
मुलताई नगर में आज विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल ने आज कोरोना के पश्चात् धीरे धीरे मार्केट खुलने पर आमजनों से रखने वाली सावधानियों के लिये जागरुक करने ई रिक्शा से जनजागरुकता अभियान चलाया जायेगा. विहिप बजरंग दल के जिला मंत्री उदय जोशी जी व जिला संयोजक गगन साहू ने बताया की मार्केट में एक दम से बढ़ने वाली भीड़ व टीकाकरण हेतू जनसाधारण को जागरुक करने हेतू ई रिक्शे पर लाऊड़ स्पीकर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जो कि मुलताई तहसील के सभी साप्ताहिक मार्केटों वालो गावों प्रमुख बड़े गावों तथा नगर में सभी वार्ड में जायेगा।

बजरंग दल से प्रखंड संयोजक ऋषि साहू, सह संयोजक चाणक्य शर्मा, नगर संयोजक पिंटु प्रजापति, गजेन्द्र साहू, लोकेश साहू, शेखर साहू उपस्थित थे। ई रिक्शा को मुलताई के फव्वारा चौक पर पुजन कर रवाना किया गया जिस दौरान संघ जिला प्रचारक गिरिश जी जायसवाल, हिंदू संगठन से विशाल डोगरें, तपन खंडेलवाल, अक्की साहू, कपिल साहू उपस्थित रहे।