
जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवम डीपीसी सुबोध शर्मा को भेंट किए पौधे
बैतूल – एससी एम्पलाई वेलफेयर सोसाइटी बैतूल एवं सजाक्स जिला इकाई बैतूल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग श्री सुबोध शर्मा जी को संगठन के पदाधिकारियों की ओर से फलदार छायादार एवं जीवनदायिनी वायुदायिनी पीपल बरगद ,आम ,गुड़हल, लक्ष्मीतरु जिनसे की ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में हमें प्राप्त होती है, कोविड-19 एवं जीवन रक्षक के संदर्भ में पौधे भेंट किए गए।

इसके साथ ही शासकीय कार्यालय परिसर के भीतर वृक्षारोपण किया गया संगठन को पर्यावरणविद एवं योग शिक्षक श्री हीरामन मालवीय जी एवं श्रीमती माला खातरकर की ओर से 5 पौधे एवं श्री कमलेश निरापुरे संचालक दृष्टि एजुकेशन सदर बैतूल की ओर से पांच पौधे संगठन को भेंट किए गए द्वारा संगठन की ओर से उन्हें इस नेक और पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तत्पश्चात पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर सजाक्स संगठन के जिलाध्यक्ष एस ब्राह्मणे ने संगठन के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई एवं संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर इस राष्ट्रव्यापी अभियान में संगठन की सशक्त महिला नेतृत्व की पहचान श्रीमती माला खातरकर एवं श्रीमती उषा सातनकर विशेष रूप से उपस्थित थे संगठन के श्री आर के विजयकर जी नहीं अंत में सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी, डॉक्टर अमित कुमार ने पर्यावरण का महत्व मानव जीवन के संदर्भ में बतलाया, संगठन के विशेष पदाधिकारी हेमराज पाटिल जी जिला संयोजक साहित्य संस्कृति विभाग श्री वासुदेव नागले जी, रूपेश भूमरकर, श्री गजानंद पंडाग्रे, श्री अरविंद सातनकर एवं श्री बद्री प्रसाद राठौर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

अंत में सभी पदाधिकारियों को संगठन की ओर से श्री हेमराज पाटिल द्वारा आभार व्यक्त किया जाकर भविष्य में भी इसी तरह से सहयोग किए जाने की अपील की एवं एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम पर्यावरण एवं प्रकृति की सुरक्षा एवं संरक्षण करना हमारा दायित्व है समझाते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल 9584390839