
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी संकल्प ले, एक वृक्ष जरूर लागये ओर उसका पालन करे मुलतापी समाचार की ओर से विनम्र अपील
हे पंच तत्वों से परिपूर्ण प्रकृति
हे धनधान्यऔषधि से भरपूर
विश्व वसुंधरा
भारत मां का करो श्रृंगार
हिमालय मुकुट
माथे कश्मीर की कली
लताओं बिखेरती जुल्फें,
चंपा चमेली का गजरा
चमचमाती सुनहरी आंखें
उसमें सुंदर सा कजरा
आम्रपाली हो कानों के कुंडल
वटवृक्ष सा विशाल हृदय

बदाम अंजीर मखाने की माला हाथों में श्रीफल
हरा दुपट्टा हरी चुनरी
हरियाली ही हरियाली
हटा दो मुंह से मास्क
ला दो चेहरे पे लाली
पैरों में रत्न जड़ी पायल
ना रहे बंजर धरती घायल
चरणों में सदा रहे हरी चादर
चरण धोता रहे सदा महासागर

अशोक श्री बैतूल