भाजयुमों मुलताई ग्रामीण ने चलाया मास्क वितरण एवम् जागरुकता अभियान
मुलतापी समाचार
मुलताई। भारत के प्रधानमंत्री मा.नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सफलता पूर्ण 7 वर्ष पूरे किए जाने पर मुलताई ग्रामीण में भाजयुमों मुलताई ग्रामीण ने चलाया मास्क वितरण एवम् जागरुकता अभियान। भाजयुमों के द्वारा थाना सांईखेड़ा पोहर जामगांव टेमझिरा, खेडीकोर्ट, निमनवाड़ा सोपई, बानूर में मास्क वितरित किया गया तथा कोविड टीकाकरण के बारे में जागरुकता अभियान चलाया तथा टीकाकरण ही एक मात्र उपाय के बारे में जानकारी दी तथा टीकाकरण के बारे में फैली भ्रांतियो को दुर किया गया। जिसमें सेवा ही संगठन के भाजयुमों महामंत्री विशाल डोंगरे नितिन सोनी, योगेश सातव, चेतन पवांर, अरुण पवांर, सौरभ पवांर, शैलेस राणे,विशाल लोखंडे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे