
बैतूल- जिले में लगातार अब सभी वर्ग के नागरिक कोविड टीकाकरण हेतु सहमत हो रहे हैं। सोमवार 19 जुलाई 2021 को रोंढा निवासी 56 वर्षीय जियालाल खपरिये के द्वारा ग्राम पंचायत रोंढा स्थित कोविड टीकाकरण सत्र स्थल पर कोरोना से बचाव हेतु द्वितीय टीका लगवाया गया।
श्री जियालाल खपरिये दोनों आँखों से दिव्यांग हैं उसके बावजूद कोविड टीकाकरण कराने स्वयं आगे आये और स्वास्थ विभाग की एएनएम श्रीमती आभा डिगरसे द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया।
जियालाल खपरिये का कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिये शासन द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में सभी पात्र नागरिकों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये। उन्होंने संदेश दिया कि टीका लगवाकर इस बीमारी से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।