
बैतूल- कृषि विकास सहकारी समिति द्वारा किसान उत्पादक संगठन (FPO) ग्रो प्योर एग्रो कृषि प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बैतूल के मार्गदर्शन व संबंधित किसानों द्वारा ग्राम रोंढा, नएगांव, करजगाँव, सेलगांव, सुरगांव, महदगाँव में ग्राम वासियों और युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

और अभी चल रहे 10,000 किसान उत्पादक संगठन संवर्धन योजना के बारे में जानकारी दी। जिसमें किसान उत्पादक संगठन के मैनेजर कैलाश लोखंडे ने बताया कि किसान भाई FPO के माध्यम से समूह बनाकर जुड़ सकते है और अपने उत्पादकों के माध्यम से उद्योगों को संचालित कर सकते है।

किसान बंधु सुभाष कालभोर ने भी किसान उत्पादक संगठन ग्रो प्योर एग्रो कृषि प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बारे में सहयोगी किसान बंधुओं को जानकारी दी।

इस अवसर पर ग्राम के किसान भाई बलवंत पवार, ललित बारंगे, मुंशी देशमुख, संतोष, सरजेराव मस्हकी, अशोक बारंगे, सिरपत डिगरसे, कृष्णकुमार डोगरदिए, चंद्रभान वराठे, बद्री प्रसाद, रिंकू डिगरसे, राजा पवार, लक्ष्मण सातपुते, प्रदीप डिगरसे, सुखराम ढोबारे, प्रवीण चौधरी, मोनू पवार, जितेन्द्र हजारे सहित सभी किसान बंधुओं ने उत्साह के साथ पौधारोपण का कार्य भी किया।