
बैतूल – जिला मुख्यालय के सेहरा ब्लॉक में आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोंढा में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत 200 नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया।

समय से पहले लोगों के पहुँचने से स्वास्थ्य विभाग की बडती है मुसीबत– टीका लगाने के लिए सुबह 7:00 बजे से ही नागरिकों की भीड़ लगना शुरू हो गई और करीब 9:00 बजे तक 200 से ज्यादा लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा पहुंचे। अधिक भीड़ और धक्कामुक्की की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत को व्यवस्था बनाने के लिए काफी मसकत करनी पडी़।

टोकन बाँटने के बावजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ करते रहे वादविवाद – वैक्सीन लगाने वालों को टोकन बाँट देने के बावजूद भी अपनी बारी का इंतजार करना मुनासिब नही समझा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बीच बीच में वादविवाद करते नज़र आए। शाम 4 बजे तक स्वास्थ केन्द्र पर भारी संख्या में कोरोना वैक्सीन लगाने वालों की भीड़ लगी रही।

वैक्सीन लगाने वाले नागरिक अॉनलाईन के चक्कर में होते रहे परेशान – वैक्सीन लगाने वाले नागरिक अॉनलाईन के चक्कर में परेशान होते रहे ओटीपी और मोबाइल नम्बर के चक्कर में लोगों को वैक्सीन सेन्टर बिना वैक्सीन लगाए ही वापस लौटना पड़ा।