गगन साहू बने जिला मंत्री।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के वर्तमान जिला संयोजन गगन साहू जी को विहिप बंजरग दल की भोपाल प्रांत बैठक में क्षेत्रीय एवं प्रांतीय अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया कि बजरंग दल मुलताई के वर्तमान जिला संयोजक गगन जी साहू को पदोन्नति के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुलतापी के जिला मंत्री बबनाया जायेगा। जिस पर बजरंग दल मुलताई सहित अन्य दलों के कार्यकताओं द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष व सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है। गगन साहू ने भी क्षेत्रिय व प्रांतीय अधिकारियों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है। तथा इस्टों मित्रो का भी आभार जताया है साथ ही बजरंग दल के और अधिक शक्ति व उत्साह से कार्य करने का भरोसा दिलाया है। जिस दौरान उदय जोशी, विशाल डोंगरे, ऋषि साहू, गजनी साहू, सौरभ दुबे, करण देशमुख, अभिषेक सोनी, शुभम मालवीय, सजल साहू, निलेश जायसवाल,आदि उपस्थित रहे।