
बैतूल- एस.सी.एम्पलाई वेलफेयर सोसाइटी मध्यप्रदेश बैतूल के पदाधिकारियों ने जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरल, सहज, काव्य प्रेम की प्रतिमूर्ति स्वरूप,ओजस्वी एवं विलक्षण प्रतिभा की संग्राहक, प्रखर व्यक्तित्व की धनी, श्रीमती श्रद्धा जोशी को उनके जन्मदिवस के पावन अवसर पर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद और स्वर्णिम जीवन के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित की।इसके साथ ही उन्हें सोसाइटी के द्वारा 7 अगस्त 2021 को रोटी-बैंक लांचिंग कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए स्मारिका विमोचन के लिए उनसे शुभकामना संदेश प्राप्त करने का निवेदन किया गया।
इस अवसर पर एससी वेलफेयर एम्पलाई सोसाइटी मध्य प्रदेश के मार्गदर्शक एवं सलाहकार श्री आर के विजयकर, श्री एस. ब्राह्मणे (सजाक्स जिलाध्यक्ष बैतूल), दृष्टि कंप्यूटर के संचालक श्री कमलेश निरापुरे, श्री हेमराज पाटिल आदि पदाधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे