
बैतूल- एस सी. एम्पलाई वेलफेयर सोसाइटी मध्य प्रदेश बैतूल के तत्वाधान में कल 7 अगस्त को माननीय सांसद महोदय के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि बैतूल विधायक श्री निलय डागा जी, आमला सारणी विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे माननीय हेमंत खंडेलवाल जी पूर्व सांसद बैतूल मध्य प्रदेश आंचलिक पत्रकार महासंघ के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री पटेल जी श्रीमती श्रद्धा जोशी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल,श्रीमती निशा बांगरे अपर कलेक्टर बैतूल, श्री अभयराम चौधरी जी से.नि. एस. डी. ओ. पी. सारनी की उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित होगा। संगठन के चेयरमैन श्री आरके विजयकर एवं डिप्टी चेयरमैन श्री एस ब्राह्मणे ने संयुक्त रूप से प्रेस नोट जारी कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की आम जनता से अपील की है रोटी बैंक लॉन्चिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर में कोई भी भूखा ना सोए हर व्यक्ति जो भूखा है उसको रोटी मुहैया कराना हमारा उद्देश्य है पूर्णत यह बैंक निशुल्क रहेगा शहर के चुनिंदा इलाकों में चिन्हित केंद्रों से रोटी का संग्रहण किया जाकर शाम को उसे वितरण किया जाएगा इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का सम्मान कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील श्री हेमराज पाटिल श्रीमती माला खातरकर श्री सुरेश गायकवाड श्रीमती उषा सातनकर श्री सतीश जोधंलेकर दृष्टि एजुकेशन के संचालक श्री कमलेश निरापुरे आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।