
बैतूल – बैतूल जिले के सेहरा ब्लॉक में आने वाले प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रोंढा में वैक्सीनेशन महाअभियान के चलते वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रोंढा पर 121 नागरिकों को कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगाई गई।

स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइज़र श्री एनके चौधरी, डॉक्टर श्री हरीश सरले, वैक्सीन लगाने वाली एएनएम श्रीमती आभा डिगरसे, आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनिता डोगरें, शिक्षक श्री सुभाष खातरकर, समाजसेवी और कोरोना वॉलेंटियर प्रदीप डिगरसे के नेतृत्व में शांतिपूर्ण रुप से सम्पन्न हुआ।