
बैतूल। भैंसदेही तहसील अध्यक्ष अजाक्स श्रीराम भुस्कुटे ने अपने बेटे चिरंजीवी चेतन भुस्कुटे के जन्म दिवस के अवसर पर रोटी बैंक के पदाधिकारियों को गरीब निशक्त एवं असहाय चिन्हित लोगों के लिए आज 19 अगस्त 2021 दिन गुरुवार को रात्रि में भोजन वितरण कार्यक्रम हेतु 1100 रुपए भेंट किए। सोसायटी के पदाधिकारियों को इस नेक और पुनीत कार्य के लिए अनेकानेक शुभकामनाएं दी है। संस्था द्वारा पिता-पुत्र दोनों को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद एवं स्वर्णिम भविष्य की कामना की, सोसाइटी के चेयरमैन श्री आर के विजयकर, वाइस चेयरमैन श्री एस ब्राह्मणे, श्री राम भुस्कुटे तहसील अध्यक्ष अजाक्स भैंसदेही श्री प्रेम पद्माकर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे अंत में श्री एस ब्राह्मणे ने अनुकरणीय पहल के लिए श्रीराम भुस्कुटे का आभार माना है। इसके साथ ही सोसायटी के चेयरमैन आरके विजयकर ने इस महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की अपील की ताकि वृहद स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो और मानव सेवा के रूप में हम उनकी मदद करें जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो पा रही है। श्री विजयकर ने कहा है कि हम सबको मिलकर रोटी बैंक अभियान को सशक्त और मजबूत बनाने का प्रयास करना है।