

मुलतापी समाचार
आज मुलताई नगर के सभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एस डी ओ पी मैडम को ज्ञापन सौंप, जिसमें बैतूल में चल रहे अवैध बूचड़खाने को बंद करके, बूचड़खाने को धाराशाही किया जाए, संबंधित व्यक्तियों की संपत्ति की जांच कर राजसात किया जाए एवम बैंक खाते भी सील किए जाए बड़ी तादात में गौ मांस के वितरण की जांच की जाए जो लोग गौवंश की खरीदी कर कत्लखाने पहुंचा रहे ऐसे लोगो की जांच कर कार्यवाही की जाए गौमांश खरीदने एवम बेचने वालो पर भी कार्यवाही हो ऐसे अपराधियों को सरकारी सुविधाओं से तत्काल प्रभाव से वंचित किया जाए अगर प्रशासन तत्काल प्रभाव से कार्यवाही नही करते तो समस्त हिन्दू संगठन उग्र आंदोलन किया जायेगा। आज ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौ क्रांति दल, भारतीय जनता युवा मोर्चा, कांग्रेस आईटी सेल, अनुसया सेवा संगठन, ताप्ती ब्रिगेड, मां ताप्ती उद्गम समिति, मां दुर्गा हिंदू संगठन, श्री राम सेना, राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठनों के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
न्यूज़ रिपोर्टर अभिषेक सोनी