
भोपाल – श्री देवनारायण उत्सव सीमिती द्वारा कल गुर्जर भवन भोपाल में देवनारायण जी की छठ के उपलक्ष्य में बैरसिया गायक विक्रम सिंह गुर्जर एव उन की सहमत टीम द्वारा श्री देवनारायण जी की भव्य महाआरती भजन कीर्तन भोजन प्रसादी आयेाजन किया गया जिसमें जिसमें धर्मेंद्र जी गुर्जर जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर जी जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग पटेल ज़िला उपाध्यक्ष अमित गौर जी राम गुर्जर जी राजू गुर्जर जी एडवोकेट बैजनाथ सिंह गुर्जर जी कन्हैया गुर्जर जी लाखन सिंह गुर्जर जी दीप गुर्जर जी ब्रजेश गुर्जर जी लक्ष्मी गुर्जर जी एव देवनारायण समिति के सभी साथी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी भारत सरकार केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य आदरणीय हाकम सिंह गुर्जर जी मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव अभिषेक परमार जी अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष करन गुर्जर जी धर्मेंद्र सिंह गुर्जर जी समाज सेबी खुमान सिंह गुर्जर समाज के अन्य वरिष्ठ समाजसेवी एवं सभी युवा साथी उपस्थित रहे….