विदित हो की विगत भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच के में भारत के हारने के पश्चात् भाजपा कार्यालय के पीछे व आजू बाजू के इलाके में फटाके चलाके देश विरोधी घटना करके नगर में अशांति फैलाने की मानसिकता को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। तथा अपराधियों की पहचान कर उचित कार्यवाही करने हेतू ज्ञापन प्रेषित किया। जिस दौरान भाजयुमों अध्यक्ष अविनाश देशमुख महामंत्री विशाल डोंगरे, उपाध्यक्ष लोकेश देशमुख, लोकेश यादव, मंत्री सौरभ दुबे, अभिषेक सोनी, दीपक कवड़कर, भाजपा नेता किर्ती यादव, बब्बल सेवतकर, मनोज बारंगे, कुलदीप भावसार, अनिस नायर, हनी पवार, पुरुषोत्तम चौधरी, भाजयुमों ग्रामीण से जितेन्द्र देशमुख, छोटु हिंगवे, जयदीप बडोदे आदि उपस्थित रहे।
भाजयुमों मुलताई ने सौपा ज्ञापन
विदित हो की विगत भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच के में भारत के हारने के पश्चात् भाजपा कार्यालय के पीछे व आजू बाजू के इलाके में फटाके चलाके देश विरोधी घटना करके नगर में अशांति फैलाने की मानसिकता को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। तथा अपराधियों की पहचान कर उचित कार्यवाही करने हेतू ज्ञापन प्रेषित किया। जिस दौरान भाजयुमों अध्यक्ष अविनाश देशमुख महामंत्री विशाल डोंगरे, उपाध्यक्ष लोकेश देशमुख, लोकेश यादव, मंत्री सौरभ दुबे, अभिषेक सोनी, दीपक कवड़कर, भाजपा नेता किर्ती यादव, बब्बल सेवतकर, मनोज बारंगे, कुलदीप भावसार, अनिस नायर, हनी पवार, पुरुषोत्तम चौधरी, भाजयुमों ग्रामीण से जितेन्द्र देशमुख, छोटु हिंगवे, जयदीप बडोदे आदि उपस्थित रहे।