
जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल द्वारा दीपावली मिलन समारोह आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती रजत पदक विजेता कु. शिवानी पवार को सम्मान निधि भेजने की अपील

कार्तिक पूर्णिमा 19 नवम्बर को मुलताई में समाज भवन निर्माण कार्य प्रारंभ पूजन में उपस्थित होने का अनुरोध

बैतूल। जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल के द्वारा भारत भारती के राजा भोज कॉलेज में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन क्षत्रिय पवार समाज संगठन के जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल कालभोर और राजा भोज कॉलेज की संचालिका श्रीमति ममता पवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

जिला संगठन के मिडिया प्रभारी प्रदीप डिगरसे ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भारत-भारती में राजा भोज कॉलेज में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सोनाघाटी, कढ़ाई, उड़दन, मलामझिरी, लापाझिरी, झगड़िया, टिगरिया और जामठी ग्राम के पदाधिकारी, ग्राम ईकाई के सदस्यों, महिलाएँ और बच्चे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और पवार वंशी चक्रवर्ती सम्राट राजाभोज की पूजा अर्चना और माल्यार्पण के साथ हुआ साथ ही राजा भोज कॉलेज के संचालक स्व. श्री राजू एस. पवार चिकाने को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रीमति चिकाने के द्वारा समाज को पूर्ण समर्पित भाव से परिसर और सुविधा उपलब्ध कराई गई और आगे भी समाज का सहयोग करने का आश्वासन दिया। संरक्षक श्री शंकर पवार पत्रकार ने संगठन और पवारों की उत्पत्ति से जुड़ी बातों पर अपने विचार रखे।

संगठन के जिलाध्यक्ष ने समाज को जोड़कर रखने, ग्रामीण समितियों के गठन, अंतराष्ट्रीय कुस्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली और समाज को गौरव दिलाने वाली कु. शिवानी पवार को सम्मान निधि भेजने की अपील और 19 नवम्बर को मुलताई में क्षत्रिय पवार समाज के मंगल भवन निर्माण कार्य को प्रारंभ करने हेतु पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर श्री बीआर पवार, श्री अशोक बारंगे, श्री अविनाश देशमुख, श्री एमएल डहारे, श्री झनक कड़वे, श्री हरिराम खपरिये, श्री श्यामा बारंगे, श्री किशोरीलाल पिंजारे, ग्राम ईकाई के अध्यक्ष श्री श्यामराव देशमुख, श्री रामरतन खपरिये, श्री जीवतराम खापरे, बिनक कोड़ले, नरेंद्र पवार डोले, शिवराज हजारे, प्रदीप माटे, धनराज बोबडे, मुकुंद हजारे, गोकुल ढोन्डी, सेवाराम कोड़ले, संजू ढोबारे, माधो पवार, प्रमोद बारंगे, हेमराज परिहार, श्यामा बारंगे, कलीराम खपरिये,

श्रीमती रिंकी पवार, पूजा पवार, अनुसुईया पवार, सरोज पवार, लता पवार, सुनिता पवार, रानी माटे, सुमित्रा पवार, पुष्पा पवार, कुन्ती पवार, सुनिता चोपड़े सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।