
क्षत्रिय पवार समाज की महिला संगठन द्वारा पवार मंगल भवन में दीवाली मिलन समारोह का किया आयोजन
बैतूल। क्षत्रिय पवार समाज की महिला संगठन के द्वारा पवार मंगल भवन कालापाठा में दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के मिडिया प्रभारी प्रदीप डिगरसे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ माँ गढ़कालिका और चक्रवर्ती सम्राट राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
संगठन की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती ऊषा बारंगे की गरिमामयी उपस्थित में कार्यक्रम का संचालन हुआ। संगठन की महिला सदस्यों ने समाज को जिले से लेकर ग्राम तक एक दूसरे से जोड़कर रखने, त्यौहारों पर सामूहिक मिलन समारोह आयोजित करके समाज को एक धारा में ले जाने, अंतराष्ट्रीय कुस्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली और समाज को गौरव दिलाने वाली उमरेठ छिन्दवाड़ा की कु. शिवानी पवार को सम्मान निधि भेजने की अपील की गई।
इस अवसर पर श्रीमती रेखा पवार, ज्योति देशमुख, नीलम कौशिक, रूपा पवार, बाली पवार, बबीना पवार, मनीषा पवार, संतोषी कालभोर, विधि पवार, विजयालक्ष्मी पवार, बिल्लो पवार, सरोज पवार, सुनीता गोहिते, मनीषा गोहिते, चेतना देशमुख, रुकमणी पवार, सीमा पवार, हर्षा बुआड़े, शशि डहारे, सोनू पवार, शीतल पवार, सुनिता हजारे आदि मौजूद थे।