
मुलताई। मुलताई से प्रभात पट्टन मार्ग पर ग्राम नरखेड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी , जिसमे बस में सवार यात्रियो में से 3 लोगो की घटना स्थल पर ही मौत 2 अन्य की भी बाद में मौत हो गयी और 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की संभावना है, जिन्हें घटना स्थल पर पहुँचे ग्रामीणो ने नजदीकी स्थित मुलताई शासकीय अस्पताल और बैतूल चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है, उसमें से कुछ लोगो की हालत नाजुक आ बताई जा रही है । बस चालक की नागपुर ले जाते समय मौत हो गई है।
घटना स्थल पर ग्राम नरखेड़ के लोगों ने बताया की प्रभात पट्टन की तरफ से मुलताई जा रहे तेज रफ्तार से कंटेनर ने प्रभात पट्टन जा रही बस को जोरदार टक्कर मार दी गयी। बस बुरी तरह से छतिग्र्स्त हो गयी है, बस वंडली से प्रभातपट्टन जा रही थी, इसमे कुल 40 सवारी थी । जिसमें से 3 लोगो की मौत हो गयी बाकी घायलों को 108 को सूचना देते हुये उन्हे प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय अस्पताल मुलताई और बैतूल चिकित्सालय में रेफर कर किया गया है । घटना स्थल पर पहुँचे लोगों ने डायल 100 को सूचना दी मौके पर डायल 100 के पुलिस करने ने घटना स्थल का पंचनामा बनाया ।