
बैतूल ( मुलतापी समाचार ) – जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23 पर पहुँच गई है । इतने केस मिलने से जिले में कोरोना विस्फोट होना शुरू हो गया है ।
कोरोना नोडल डॉ सौरभ राठौर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नए 13 प्रकरण आने से तादाद बढ़कर 23 हो गयी है। जिनमे मुलताई में 4, चिचोली में 4, आमला में 2, बैतूल में 2, पट्टन में 1 नया केस सामने आया है। इस प्रकार कुल मिलाकर यह संख्या 23 हो गयी है।
जिले में बढ़ रहे मरीजो के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने अब महाराष्ट्र सीमा पर आज से स्क्रीनिंग शुरू करवाने का दावा किया है। कोरोना नोडल डॉ सौरभ राठौर ने बताया कि महाराष्ट्र बॉर्डर के खोमई, पट्टन, खम्बारा समेत रेलवे स्टेशनों पर जांच टीमें लगाई गई है। इस स्टैंड पर भी स्क्रीनिंग , सैंपलिंग शुरू कराई जा रही है। इसके साथ ही सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसे एक हजार से बढ़ाकर 14 सौ किया जा रहा है।