बैतूल – बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 183 हुए।
सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी ने बताया कि बुधवार को जिलें में 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार रात्रि में आई रिपोर्ट के बाद एक्टिव केस बढ़ कर 183 हो गई हैं। वहीं 13 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है। बुधवार आए नये मरीजों मे 14 मरीज बैतूल शहर के हैं जबकि 4 आमला, 3 चिचोली, 8 मुलताई , 3 सेहरा, 7 शाहपुर, 5 घोड़ाडोंगरी के मरीज शामिल है।