
बैतूल । कोरोना का कहर अब दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जो पूरे जिलेवासियों और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का कारण है। पिछले 24 घंटे में जिले में 59 नए केस मिलने से अब एक्टिव केस की संख्या 255 हो गई है । सीएमएचओ डॉ एके तिवारी ने बताया कि जो शुकवार की रात आई रिपोर्ट में 59 पॉजिटिव मरीज निकले है । उन्हें मिलाकर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 255 हो गई है। जबकि आज 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कल तक जिले में कुल 208 मरीज एक्टिव थे जो अब बढ़कर 255 हो गए हैं।
कल गुरुवार को आए 34 कोरोना पॉजिटिव इस प्रकार है – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.के.तिवारी द्वारा 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी गई है – 69 वर्षीय पुरुष रोंढा सेहरा, 50 वर्षीय महिला रोंढा सेहरा, 36 वर्षीय पुरुष रोंढा सेहरा, आमला,22 वर्षीय युवक पिपला सेहरा, 42 वर्षीय महिला भड़ूस सेहरा,40 वर्षीय महिला भड़ूस सेहरा, 33 वर्षीय पुरुष दमुवा प्रभात पट्टन , 21 वर्षीय युवक नांदकुड़ी प्रभात पट्टन, 34 वर्षीय पुरुष बिरूल बाजार, 26 वर्षीय युवती देहरी मुलताई, 30 वर्षीय युवक छिंदवाड़ा, 41 वर्षीय पुरुष रेलवे कॉलोनी आमला , 18 वर्षीय युवती जमबाड़ी आमला , 16 वर्षीय बालिका वार्ड नंबर 7 आमला, 76 वर्षीय पुरुष बोडखी आमला, 26 वर्षीय युवक कोठी बाजार बैतूल, 36 वर्षीय महिला शारदा मंदिर रोड सोनाघाटी बैतूल, 71 वर्षीय पुरुष गंज बैतूल, 23 वर्षीय युवती शाजापुर से बैतूल, 20 वर्षीय युवक उदय परिसर सदर बैतूल, 42 वर्षीय महिला चौथिया मुलताई, 35 वर्षीय पुरुष पावर ग्रिड सेहरा बैतूल, 18 वर्षीय युवती परसोना उत्तर प्रदेश, 18 वर्षीय युवक लिंक रोड सदर बैतूल, 25 वर्षीय युवक चंद्रशेखर वार्ड बैतूल, 24 वर्षीय युवती कोसमी बैतूल, 23 वर्षीय युवती सीवनपाट, 17 वर्षीय युवती वार्ड नंबर 7 सारणी, 48 वर्षीय महिला वार्ड नंबर 7 सारणी, 5 वर्षीय बालिका घोड़ाडोंगरी, 55 वर्षीय पुरुष पुलिस थाना मुलताई, 58 वर्षीय महिला भैंसदेही, 60 वर्षीय पुरुष कोठी बाजार बैतूल एवं 59 वर्षीय पुरुष कोठी बाजार बैतूल।