
मां ताप्ती की नगरी में राष्ट्रीय स्पात निगम लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक सुनिल हिरानी जी का भव्य स्वागत।
भारत सरकार के नवरत्न मंत्रालयों में से एक केंद्रीय इस्पात मंत्रालय अंतर्गत “राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड” ( RINL ) के निदेशक मण्डल (Board Of Directors )में स्वतंत्र निदेशक (independent director) के रूप में बैतूल के प्रतिष्ठित CA श्री सुनील हिरानी जी के मुलताई आगमन पर इस्ट मित्रों एवं शुभचिंतको द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हिरानी जी ने सर्वप्रथम मां ताप्ती जी के मंदिर पहुंच कर चुनरी भेंट की तथा आर्शीवाद प्राप्त किया। जिस दौरान सभी इस्ट मित्र एवं शुभचिंतक साथ में रहे। जिस दौरान हरीश कापसे, पंजाब चिकाने, गगनदीप खेरे, अरूण यादव, डां. राजेन्द्र ठाकुर, लोकेश देशमुख, विशाल डोंगरे, राहुल साहु, संदीप कोसे,अभीषेक सोनी, तुषार अवधवाल, दीपक सोनी, कपिल साबले, विक्की धोटे, जयदीप बड़ोदे, संदीप साहु, निलेश चावरियां, सुमित भावसार, विजय देशमुख, आदि उपस्थित रहे। हिरानी जी ने माँ ताप्ती जी से प्रार्थना की मुलताई में उद्योगों को बढ़ाने हेतू मार्गदर्शन दें एवं मुलताई में उद्योगों के विकास एवं उद्योग हेतू जमीन एवं मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतू अथक प्रयास किये जाने हेतू प्रतिबद्ध होकर हर प्रयास किये जाने की बात की।