जनजाति बाहुल्य ग्रामों में ग्रामीणों के बीच बैठक कर समस्या से रूबरू होंगे कांग्रेस विधायक
बैतूल। विधायक निलय विनोद डागा 25 जनवरी मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जनजाति बाहुल्य ग्रामों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक आदिवासियों के आराध्य बड़ादेव के पूजन के साथ श्री राम मंदिर निर्माण सहभागिता अभियान के तहत डोर टू डोर पहुंचकर ग्रामीणों से अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक-एक रुपये का सहयोग प्राप्त करेंगे।
विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधायक अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आठनेर विकासखंड के ताप्ती अंचल में बसे गोहन्दा, जुनावानी, पातरा के ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान ग्राम में चौपाल लगाकर वे जन सुनवाई के माध्यम से ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू होंगे। इसके साथ ही वह ग्राम की मूलभूत समस्याओं, विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों का भी जायजा लेंगे। विधायक 2 बजे गोहन्दा, 3 बजे जूनावानी, 4 बजे पातरा पहुंचेंगे। श्री राम मंदिर सहभागिता अभियान के साथ ही ग्रामीणों के बीच बैठक कर समस्या से रूबरू होंगे व निराकरण का प्रयास करेंगे।

जनता की समस्याओं को जमीनी स्तर पर जानने विधायक का अनूठा प्रयास– विधायक निलय विनोद डागा द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में जनता की समस्याओं को जानने का यह अनूठा प्रयास किया जा रहा है। श्री राम मंदिर निर्माण सहभागिता अभियान के साथ ही वह जनता के बीच पहुंचकर उनकी वास्तविक स्थिति से रूबरू होने के साथ ही उनकी पीड़ा को करीब से महसूस कर रहे हैं। जिले के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब विधायक लोगों की समस्या जानने खुद उनके पास पहुंच रहे हैं। बता दें कि विधायक के इस प्रयास से ग्रामीणों की समस्याएं प्रशासन तक पहुंचेगी और अधिकारी भी जवाबदेह बनेंगे।