
बैतूल। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 13/03/2022 आयोजित किया गया। विश्व में नारी शक्ति का स्थान सर्वोच्च और सम्माननीय है। इस वर्ष भी सखी मंच पवार समाज महिला संगठन की नारीशक्ति के सहयोग से इटारसी रोड स्थित कस्तूरी बाग हनुमान मंदिर के पास किया गया।

अंतरराष्ट्ररीय महिला दिवस कार्यक्रम सखी मंच पवार समाज महिला संगठन द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न बनाने में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती लता पवार व अतिथि पुष्पारानी आर्य, श्रीमती ममता राजू चिकाने, श्रीमती स्मिता देशमुख, सुश्री कृति प्रधान, डॉ निधि मालवीय, डॉक्टर गिरीवाला, दीपिका कौशिक व शहीदों की वीर नारियों का स्वागत और सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य और सभी मातृ शक्तियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा हजारे व राजेश हजारे द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में श्रीमती रेखा पवार, श्रीमती ज्योति देशमुख, श्रीमती निलम कौशिक, श्रीमती सरोज पवार, श्रीमती सुशीला कौशिक सहित सभी सखी मंच की सहेलियों का सहयोग रहा।
