
बैतूल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रोंढा में आज दोपहर 12:00 बजे के करीब पुष्प कुमार डोंगरे के खेत के पास बिजली शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते अचानक विकराल रूप ले लिया और आगे बढ़कर नारायण देवासे के खेत से घर तक जा पहुँची। कुछ ही देर में आग ने 5-6 एकड़ खेत को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के किसान और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्नि ताड़व में किसी भी प्रकार की आर्थिक क्षति की सूचना नहीं मिली नहीं है।


दूसरा मामला भी ग्राम रोंढा का ही है जहां दोपहर 3:00 बजे के करीब आशीष देशमुख और प्रदीप देवासे के खेतों के बीच नाले में बिजली शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। जिसमें आग ने पूरे नाले को अपनी चपेट में ले लिया और आग आगे बढ़ कर प्रदीप देवासे के खेत की नरवाई में लग गई। आग इतनी भयावह थी की गांव के सैकड़ों लोगों की मदद और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के द्वारा काबू पाया गया। इस भयानक आग से किसी प्रकार की कोई आर्थिक क्षति की सूचना नहीं मिली है।
