
बैतूल मप्र । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैतूल हरदा हरसूद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे रामू टेकाम के विवाह समारोह में शामिल होने बैतूल पहुंचे। कमलनाथ के साथ बैतूल विधायक निलय डागा भी हेलीकॉप्टर से बैतूल पहुँचे थे। हेलीपेड से कमलनाथ सीधे विवाह स्थल पहुंचे जहां मंच पर जाकर उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद दिया और उनके परिजनों से मिले और इसके बाद वापस हेलीपेड के लिए रवाना हो गए। पहले कमलनाथ का कार्यक्रम 40 मिनट का बताया गया था लेकिन बेकाबू हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चलते विवाह स्थल पर कमलनाथ महज 10 मिनट ही रुक सके और रवाना हो गए। हेलिपैड से लेकर विवाह स्थल तक कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का स्वागत किया।

पूर्व सीएम कमलनाथ के अलावा कई जिलों के कांग्रेस विधायक और सांसद भी इस विवाह समारोह में शामिल हुए। पुलिस पर बने हेलीपैड से विवाह स्थल तक कमलनाथ को विधायक निलय डागा ने स्वयं गाड़ी चलाकर लेकर गए इतना ही नही विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस हेलीपेड तक ड्राइविंग कर निलय डागा ने कमलनाथ को छोड़ा। विधायक को ड्राइविंग सीट पर देख लोग हैरान थे की कमलनाथ का वाहन विधायक स्वयं चला रहे थे इस दौरान विधायक आकर्षण का केंद्र बने रहे।

बैतूल विवाह समारोह में पंहुचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। हमारा भटकता नौजवान, पीडित किसान सहित छोटा व्यापारी सभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के झूठे अस्वासन और घोषणाओं से परेशान है ऐसी घोषणाओं से जनता का ध्यान खींच रहे है शिवराज सोचते है कि ऐसा करके जनता को फिर से मूर्ख बनाएंगे।