
अनुसया सेवा संगठन के सदस्य द्वारा छिंदवाड़ा में विवाह सम्हारो में वर वधू को लक्ष्मीतरु का पौधा भेट कर पालने का संकल्प दिलाया
अनुसया सेवा संगठन द्वारा सतत पर्यावरण संरक्षण के लिए हर शुभ कार्य पर पौधे भेट कर रोपित किये जा रहे है जिसके तहत आज हर शुभ कार्य व धार्मिक आयोजन में सभी आम जन को संकल्प दिलाया जा रहा है कि वे स्वयं पौधा रोपित कर उसे पाल पोस कर बड़ा करे संगठन द्वारा छिंदवाड़ा में आशीष संग नेहा के विवाह सम्हारो में पहुच कर वर वधू को पौधा भेट किया व विवाह सम्हारो में सभी के समीप वर वधू ने संकल्प लिया की हर शुभ कार्य पर पौधा रोपित करेगे व अन्य लोगो को भी पौधा रोपण के प्रति प्रेरित करेंगे एवं अनुसया सेवा संगठन के अध्यक्ष कृष्णा साहू एवं सदस्यों द्वारा विवाह सम्हारो में आये घराती व बारातियो को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए पौधा पालने का संकल्प दिलाया गया इस अवसर पर अनुसया सेवा संगठन के सदस्य कृष्णा साहू, नागेन्द्र साहू, रामदास साहू,जुगल साहू, मुकेश साहू, योगेश दियावार ,दुर्गेश साहू,उपस्थित हुए