
बैतूल – शुक्रवार की रात इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्वर्ण बाग कालोनी की एक बिल्डिंग में भीषण अग्निकांड की वजह से सात लोग जिंदा जल गए थे। मृतकों में छह पुरुष एवं एक महिला शामिल है मृतकों के नाम ईश्वर सिंह सिसोदिया, नीतू सिसोदिया, आशीष, गौरव पवार, देवेंद्र साल्वे और आकांक्षा है, और घायलों में फिरोज, मुनिरा, विशाल प्रजापति, अरशत और सोनाली पवार शामिल है।
पुलिस कमीश्नर हरीनारायण चारी ने अग्निकांड का खुलासा करते हुए बताया कि एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे युवक द्वारा कल रात इंदौर में भीषण अग्निकांड को अंजाम दे दिया गया। इस अग्निकांड में 7 लोगों की दम घुटने और जिंदा जलने से मौत हो गई।
इस अग्निकांड में जिंदा जलने से बैतूल के 2 युवकों की भी दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से एक युवक एक दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था और उस बिल्डिंग में अपने बैतूल के ही दोस्त के साथ ठहरा था। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन इंदौर रवाना हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर वार्ड में रहने वाला गौरव पवार इंदौर की बस डिपो में काम करता था। वहीं टेलीफोन कॉलोनी निवासी उसका दोस्त देवेंद्र साल्वे एक दिन पहले शुक्रवार को ही अपनी बहन को दिल्ली में बास्केटबॉल के मैच खिलाकर इंदौर आया था। यहाँ भी देवेंद्र की छोटी बहन का मैच होना था। बहन सहेलियों के साथ रुक गई और देवेंद्र मोहल्ले के ही गौरव के इंदौर स्थित फ्लैट में रुक गया।जानकारी के मुताबिक गौरव के पिता स्वास्थ्य विभाग और देवेंद्र के पिता भीमपुर ब्लॉक में शिक्षक हैं।
इन्दौर भीषण अग्निकांड में बैतूल के दो युवक जिंदा जले, पीएम और सीएम ने दुख जताया है। साथ ही बिल्डिंग में आग से 7 लोगों की मौत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जैसे ही युवकों के इस हादसे का शिकार होने की जानकारी परिजनों और मोहल्ले के लोगों को लगी, सबका बुरा हाल है। पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक हादसे का शिकार हुए दोनो युवकों के शव बैतूल लाए जा रहे हैं। गंज मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।