बैतूल। बैतूल जिले की पत्रकारिता के प्रमुख आधार स्तंभ रामकिशोर दयाराम पंवार रोढावाला का आज 23 मई 2022 को 58 वां जन्मोत्सव का कार्यक्रम राजा भोज मार्ग पर स्थित तंदूरी डीलाइट में रात्री 8 बजे होगा। जिले भर से पत्रकारो के बधाई संदेश उन्हे मिल रहे है। दैनिक समाचार पत्र बैतूल एक्सप्रेस के प्रकाशक संपादक मोहित पंवार के पिता रामकिशोर पंवार बीते 40 वर्षो से जिले के क्रियाशील पत्रकारो में रहे है। बीते डेढ दशक से वे दिल्ली से प्रकाशित दैनिक पंजाब केसरी के बैतूल ब्यूरो है तथा उनके द्वारा भोपाल से एक हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ताप्ती हलचल एवं बैतूल से दैनिक समाचार पत्र तापी दर्शन का प्रकाशन एवं संपादन किया जा रहा है। मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार मध्यप्रदेश शासन से अधिमान्य पत्रकार है। वे बीते 2 दशक से मां सूर्यपुत्री ताप्ती की महीमा जन – जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है। श्राी पंवार की चार किताबे अभी तक प्रकाशित हो चुकी है।
