
अनुसया सेवा संगठन एवं समाजसेवी द्वारा एक गरीब महिला जो फूल नारियल बेच कर अपनी जीविका चलाती है जो कुछ फूल तोड़ने सुबह 6 बजे के समय अमरावती रोड के किनारे एक गड्ढे में फिसल कर गिरने के कारण उनका पैर टूट गया जिसकी जानकारी मिलने पर अनुसया सेवा संगठन के युवा साथियों ने क्रिष हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जिसमें क्रिष हॉस्पिटल के संचालक अंकुश भार्गव जी के सहयोग से पैर का सफलतापूर्वक राड़ डालकर ऑपरेशन किया गया जिसके लिए अनुसूया सेवा संगठन तहे दिल से धन्यवाद देता है
नर सेवा ही नारायण सेवा है
कृष्णा साहू, गोलू ठाकरे, सुनील बिहारे, विक्रांत मंसूरे,राजेश साहू, कन्हैया साहू,दीपेश छिपने,दुर्गेश दुग्गु साहू