बैतूल। शासकीय जयवंती हॉक्सर पीजी कॉलेज बैतूल में की 13mp एवम 5mp बटालियन एनसीसी होशंगाबाद के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 31/05 /2022 दिन मंगलवार को धूम्रपान निषेध रैली निकाली गई एवं बच्चों को शपथ दिलाई गई एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर प्राचार्य डाॅ राकेश तिवारी ने रवाना किया रैली नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी और समापन साला प्रांगण में हुआ जे. एच. कॉलेज बैतूल में 5 एम.पी.एन.सी.सी. एवं 13 एमपी बटालियन नर्मदा पुरम आदेश अनुसार विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महाविद्यालय के एन.सी.सी कैडेट्स के द्वारा तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए नारे लगाए एवं शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार तिवारी द्वारा एन.सी.सी लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश अहिरवार लेफ्टिनेंट डॉक्टर कुशाल देवघर एन एस एस जिला संगठन डॉक्टर सुखदेव डोंगरे की उपस्थिति में कैडेट्स एवं विद्यार्थियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई । जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर्स प्रतियोगिता में वैष्णवी सोलंकी प्रथम दिव्या सोलंकी द्वितीय एवं ज्योति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में मोनू कहार प्रथम साक्षी विश्वकर्मा द्वितीय एवं नीलिमा बेडरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुल 50 कैडेट्स ने सहभागिता की व्याख्यान के अंतर्गत खुशबू झाड़े वर्षा सूर्यवंशी उरोज फातिमा फातिमा सार्जेंट मोहित पाल अजय यादव लवलेश सोलंकी निकिता पवार एवं भूमिका चौकी कर ने अपने विचार प्रकट किए डॉक्टर सुखदेव डोंगरे ने कहां 1987 से विश्व में तंबाकू निषेध दिवस मनाना प्रारंभ हुआ हुआ तंबाकू के सेवन से फेफड़ों का कैंसर होता है तंबाकू में क्रोमियम और आसैनिक निकोटिन बैंजोपायरिस जैसे हानिकारक तत्व मनुष्य शरीर को घातक बीमारी युक्त कर देती है लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश अहिरवार ने कहा तंबाकू गुटखा एवं धूम्रपान का सेवन शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ प्रतिभा चौधरी चौरे, किरण खातरकर एवं संजय विश्वकर्मा ने सहयोग प्रदान किया।
