मुलतापी समाचार

मुलताई । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बीएल विश्नोई द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय गोडाउन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षरण के दौरान उन्हाेने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधान मंत्री मातृत्व योजना, सुकन्या योजना , साॅाझा चूल्हा व्यवस्था, पोषण पुनर्वास केन्द्र, संबंधि लक्ष्य पूर्ति एवं समीक्षा प्रत्येक सेक्टर स्तर पर की गई एवं जिन सेक्टरों की लक्ष्य पूर्ति में कमी पाई गई उन्हें एक सप्ताह पूर्व पूर्ण करने हेतू निर्देश दिये गये।

दिनांक 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण अभियान अंतर्गत पोषण प्रदर्शन, पोषण जागरूकता के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। अत: जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी आज लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित परिवारों, एवं गर्भवती महिलाओं परिवारों के सदस्यों से भेंटकर विस्तृत जानकारी दी गई।

सीसेम अभियान द्वारा अति गंभीर कुपोसित बच्चाें का समुदाय आधारित प्रबंधन की भी समीक्षा की गई। परियोजना अधिकारी प्रमिला माकोंडे द्वारा बताया गया कि समयावधि में लक्ष्य पूर्ति कर ली जावेगी