
मुलताई में चल रहा है नसे का अवेध व्यपायर
अफीम तस्कर के तार राजस्थान से जुड़े
अफीम तस्कर का अंतरराष्ट्रीय तस्करों से कनेक्शन भी हो सकते हैं
मुलतापी समाचार
मुलतापी में अफीम तस्करी का गोरख धंधा करने वाले अफीम तस्कर मग सिंह उर्फ मगन सिंह राजपुरोहित की अचल संपत्ति की जांच कर अचल संपत्ति पर जमींदोज करने की कार्रवाई किए जाने की मांग जन आंदोलन मंच ने की है सोमवार को जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी, रजनीश गिरे, शमीम खान , श्रावण वाघमारे, महेश शर्मा, राजेश तायवाड़े, टीकाराम मंडले , गुलाब राउत सहित अन्य सदस्यों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन एसडीओपी नम्रता सोंधीया को सौंपा ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अवैध धंधे करने वाले और नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ माफियाओं की अचल संपत्ति मकान आदि को जमींदोज किया जा रहा है इसी अभियान के तहत अफीम तस्कर मगन सिंह राजपुरोहित की अचल संपत्तियों की जांच की जाए और अचल संपत्तियों को जमींदोज किया जाए ज्ञापन में बताया कि अफीम तस्कर ने बीते कुछ सालों में करोड़ों की अचल संपत्ति खरीदी है संपत्ति खरीदने के लिए बताए गए आय के स्रोत की भी जांच की जाए साथ ही अफीम तस्कर द्वारा संचालित बीकानेर मिष्ठान भंडार और गोडाउन में रखी गई मिठाइयों की जांच की जाए मिठाई में अफीम आदि तो नहीं मिलाई गई है इसकी जांच के लिए तत्काल दुकान को सील किया जाए साथ ही अफीम तस्कर के तार राजस्थान से जुड़े हैं इन परिस्थितियों में जोधपुर बॉर्डर से पाकिस्तान की सीमा लगी होने से कहीं अफीम तस्कर का अंतरराष्ट्रीय तस्करों से कनेक्शन तो नहीं जुड़ा है इसकी भी जांच करने की मांग जन आंदोलन मंच ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से की है