
मुलताई ग्राम भीलावाड़ी में हुई 45 वर्षीय आदिवासी महिला की मौत का खुलासा करते हुए मुलताई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नम्रता सोंधिया ने बताया कि महिला की हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई थी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के आरोपी आमला पुलिस की गिरफ्त में है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि
थाना आमला के ग्राम भीलावाड़ी चौकी बोड़खी में मंगलवार को आरोपीगण क्रमशः छोटेलाल सरयाम, दुर्गेश सरयाम एवं आकाश उईके सभी निवासी ग्राम भीलावाड़ी के द्वारा जमीनी विवाद के चलते सेवंता पति स्वर्गीय सुम्मा सरयाम उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम भीलावाड़ी की सिर पर मारी गई चोटो से उसकी मृत्यु हो गई थी। इसके पश्चात आरोपीगण घटनास्थल से फरार हो गए थे।
थाना आमला के घटना में आहत सुरेश पिता स्वर्गीय सुम्मा सरयाम उम्र 27 साल निवासी ग्राम भीलावाड़ी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 84/21 धारा 302 ,294 ,323 ,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक बैतूल, अति पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी मुलताई के मार्गदर्शन में लगातार आरोपियों की खोजबीन की गई जिसके पश्चात मुखबिर सूचना पर आमला पुलिस को बुधवार को उक्त फरार शुदा आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
उक्त आरोपियों से पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि सेवंता बाई द्वारा धोखे में इनकी जमीन अपने नाम करवा ली थी इनके द्वारा बैतूल कोर्ट में केस भी चल रहा है । इसी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा से सेवंता बाई की हत्या करना स्वीकार किया गया। जिसकी गिरफ्तारी की जान कर न्यायालय पेश किया गया।